scorecardresearch
 
Advertisement

टी राजा के ख‍िलाफ हैदराबाद में जुटी भारी भीड़, पुलिस ने क‍िया लाठीचार्ज, देखें मुंबई मेट्रो

टी राजा के ख‍िलाफ हैदराबाद में जुटी भारी भीड़, पुलिस ने क‍िया लाठीचार्ज, देखें मुंबई मेट्रो

Protest at Shalibanda against T Raja Singh: महाराष्ट्र विधानभवन में बुधवार को भारी हंगामे के हालात बने. शिंदे गुट और ठाकरे गुट ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. शिंदे गुट के विधायकों ने कोविड काल में हुए भ्रष्टाचार और तब के सीएम उद्धव ठाकरे की उदासीनता पर नारेबाजी की उद्धव गुट के विधायकों ने भी इसका जवाब दिया. वहीं, निलंबित भाजपा नेता टी राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर हैदराबाद के शाह अल‍ी बांदा में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ को तितर-बितर करने के ल‍िए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. देखें मुंबई मेट्रो.

A large crowd of protestors gathered at Shalibanda in Hyderabad over the alleged remarks of suspended BJP leader T Raja Singh on Prophet Muhammad. The Police took the situation under control after lathi charge. For more news updates, Keep Watching Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement