महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार रोज नए नए रिकॉर्ड बना रही है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 8 हजार 369 नए केस सामने आए और कुल 246 की मौत हो गई. अब तक कोरोना के कुल केस 3 लाख 27 हजार के पार पहुंच चुके हैं. वहीं, मुंबई में बच्चों में कोरोना के बाद होने वाली PMIS जैसी रेयर बीमारी के लक्षणों ने डॉक्टरों को चिंता में डाल दिया है. PIMS नाम की बीमारी 6 महीने से 14 साल के बच्चों को अपनी जकड़ में लेती है. इस बीमारी से मुंबई मे एक 6 महीने के बच्चे की मौत हो चुकी है. वहीं, अब पुणे देश के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील होता जा रहा है.
Over the last week, Pune has become the epicentre of the Covid-19 epidemic in India. How did the outbreak spiral so badly in a district that seemed to have it under control? Since the beginning of July, Pune has been among the five worst-affected districts in India, the others being Bengaluru Urban, Thane, Chennai and Mumbai.