पुणे में जोरदार बारिश हुई है. गुरुवार दोपहर से हो रही लगातार बारिश से यहां के हालात बिगड़ गए हैं. पुणे से करीब 25 किलोमीटर दूर कतरज में तो एक महिला की पानी में बह कर मौत हो गयी. कई कार और बाइक भी पानी की धार में बह चुकी हैं.