संजय राउत की ईडी के हाथों गिरफ्तारी को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार का एक लफ्ज ना बोलना बहुत सारे सवाल खड़े कर रहा है. संजय राउत शरद पवार के करीबी हैं, उन्होंने बड़े गर्व से ये बात सार्वजनिक मंचों से कही है. फिर ऐसा क्या हो गया है कि राउत की गिरफ्तारी पर ना तो शरद पवार कुछ कह रहे हैं ना ही एनसीपी का कोई दूसरा नेता? शिवसेना में होते हुई भी संजय राउत को भी शरद पवार का बेहद करीबी माना जाता है इसीलिए राउत की गिरफ्तारी के विरोध में शरद पवार का एक बयान ना आना काफी चौंकाने वाला है. यहां तक कि पूरी एनसीपी ने राउत की ईडी के हाथों गिरफ्तारी पर ऐसी ही चुप्पी साधी हुई है. देखें मुंबई मेट्रो.
After searching Shiv Sena MP Sanjay Raut's home in Mumbai for several hours on Sunday, the Enforcement Directorate (ED) arrested him in the Rs 1,034 crore Patra Chawl redevelopment scam and took him into custody till August 4. Watch this video to know more.