मुंबई में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर के तकरीबन सभी निचलो इलाकों में पानी भर गया है और लोगो घुटनो- घुटनों तक पानी में चल कर घर जाना पड़ रहा है. मुंबई से सटे इलाकों में भी यही हाल बना हुआ है. ठाणें और कल्याण में तो लोगो के घरों में पानी भर गया है.