19 जुलाई को राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन आप ये जानकर चौक जाएंगे कि क्राइम ब्रांच कई महीनों से इस पॉर्न रैकेट की परतों को खोलने में लगा हुआ था. फरवरी में ही सबसे पहले 5 लोगों को मुंबई के एक बंग्ले से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद एक-एक करके इस काले धंधे से जुड़े दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी होती गई. पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा का ये धंधा भारत से लेकर सात समंदर पार ब्रिटेन तक फैला है. कुछ दिनों पहले तक राज कुंद्रा की गिनती देश के कामयाब बिजनेस मैन के तौर पर होती थी लेकिन आज अगर किसी से आप पूछेंगे कि राज कुंद्रा जैसा बनना चाहेंगे तो अधिकतर जवाब ना में ही होगा. कहावत पुरानी है लेकिन बड़ी ठोस है कि अर्श से फर्श पर आने में जरा भी देर नहीं लगती और फिलहाल जेल में बंद राज कुंद्रा इसमे बिलकुल फिट बैठते हैं. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.
The Mumbai Police on Tuesday arrested businessman Raj Kundra, the husband of Bollywood actor Shilpa Shetty, in a case related to the alleged creation of pornographic films and streaming them through OTT apps. Sources in Mumbai police said that an investigation into the porn racket found WhatsApp chats linking businessman Raj Kundra to four others who were allegedly part of a group that discussed payments and marketing related to the production of porn videos. Police also revealed a British connection in the case. Watch this episode of Mumbai Metro.