क्या राज ठाकरे अब मुंबई के बिग बॉस बन गए हैं. मुंबई पुलिस के कांस्टेबल की शिकायत जब उसके अपने विभाग ने नहीं सुनी तो वो राज ठाकरे की शरण में जा पहुंचा. इससे पहले भी राज से प्रभावित हो एक कांस्टेबल ने उन्हें मंच पर जाकर फूल दिया था. म्यूजिक रीयलिटी शो सुरक्षेत्र के लिए प्रसारण के लिए भी निर्माता बोनी कपूर को राज से हरी झंडी लेनी पड़ी थी.