महाराष्ट्र राजनीति का एक ऐसा किरदार जिसकी जुबान से हर वक्त नफरत की चिंगारी ही बरसती दिखी है. बड़ा साफ है कि जिक्र राज ठाकरे का हो रहा है और राज की जुबान ने फिर से उगला है जहर. पार्टी ने सुना दिया है तुगलकी फरमान कि गणेशोत्सव के पूजा पंडालों में अब सिर्फ मराठी गाने ही बजेंगे. साथ ही धमकी भी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अंजाम अच्छा नहीं होगा