अंडरवर्ल्ड पर फिल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा खुद अंडरवर्ल्ड का शिकार होते नज़र आ रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो सत्या-2 की रिलीज को आगे खिसकाने की वजह एक फोन कॉल था, जो उन्हें अंडरवर्ल्ड से आया था. फोन करने वाले ने रामू को हिदायत दी थी कि वे खुद को LR ACTIVE से दूर रखें. साथ ही इसके मालिक अरुण शर्मा से भी आप कोई रिश्ता न रखें.