रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है जिसकी आग में अब रूस फंसता नजर आ रहा है. यूक्रेन के बदले की लड़ाई अब रूस के अंदर पहुंच चुकी है. पहली बार यूक्रेन के रूस के शहर को निशाना बनाया है जिससे साफ हो गया है कि ये जंग अब और लंबी चलने वाली है. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या यूक्रेन को कम आंकना रूस की गलती था. क्या यूक्रेन युद्ध में फंस चुका है रूस क्योंकि इस लड़ाई की भारी कीमत रूस भी चुका रहा है. वहीं पुतिन के खिलाफ नाराजगी की खबरें भी लगातार आ रही है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine war continues on 37th day. For the first time, the Russian city has been targeted, which has made it clear that this war is going to last longer. Watch this video to know more.