scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: साध्वी प्रज्ञा NIA कोर्ट में नहीं हुई पेश

मुंबई मेट्रो: साध्वी प्रज्ञा NIA कोर्ट में नहीं हुई पेश

मुंबई मेट्रो में देखिए, एनसीपी चीफ शरद पवार ने RSS का हवाला देकर पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि संघ से दृढ़ता, धैर्य और निरंतरता सीखो. शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर में हिंदू सीएम बनाने की मांग करते हुए परिसीमन कराए जाने पर भी जोर दिया है. वहीं, साध्वी प्रज्ञा के NIA कोर्ट में पेश नहीं होने और महाराणा प्रताप जयंती में की शिरकत के चलते सवाल खड़े हुए हैं. NIA कोर्ट में पेश नहीं होने के लिए साध्वी प्रज्ञा राब तबियत की दलील दी थी.

Bhartiya Janta Party MP Sadhvi pragya Thakur again under controversy. On Thursday she skipped her summons at the special court in Mumbai although she attanded maharana Pratap Jayanti program. Her Advocate said that Thakur had been suffering from an infection and her blood pressure was severely high because of which she had to be admitted to hospital in Bhopal. On the other hand, Shiv sena demands to appoint Hindu chief minister in jammu and kashmir.

Advertisement
Advertisement