सलमान खान के लिए 28 सितंबर 2002 की रात बेहद मनहूस रात थी, वो अपनी लैंड क्रूजर कार में थे और बांद्रा की सड़कों पर फिर जो हुआ, उसने सलमान के मुकद्दर में बड़ा संकट लिख दिया. और अब वो संकट 10 साल की सजा की तलवार उनके सिर पर लटका रहा है.