scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut Arrested: 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में संजय राउत, किया डटे रहने का इशारा, देखें मुंबई मेट्रो

Sanjay Raut Arrested: 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में संजय राउत, किया डटे रहने का इशारा, देखें मुंबई मेट्रो

Sanjay Raut Arrested: शिवसेना सांसद संजय राउत 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं. ईडी ने उनकी 8 दिनों की कस्टडी की मांगी की थी. संजय राउत ने बुलंद हौसला द‍िखाते हुए हाथ हिलाकर डटे रहने का इशारा किया. मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में ईडी ने आधी रात को गिरफ्तार किया था. मेडिकल जांच के बाद सेशन कोर्ट में पेश क‍िया गया. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे संजय राउत के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. साथ ही उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है. देखें मुंबई मेट्रो.

Sanjay Raut has been sent to ED's custody till 4 August. It is being told that ED has asked for his custody till 8 August in session court. Watch Mumbai metro for all updates on Patra Chawl Scam.

Advertisement
Advertisement