scorecardresearch
 
Advertisement

संजय राउत का उपराष्ट्रपति को खत, 'महाराष्ट्र सरकार गिराने के लिए किया गया संपर्क'

संजय राउत का उपराष्ट्रपति को खत, 'महाराष्ट्र सरकार गिराने के लिए किया गया संपर्क'

शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार को गिराने में मदद करने के लिए उनसे कुछ लोगों ने संपर्क किया. इंकार करने पर उनसे कहा गया कि वो मनी लांड्रिंग केस में फंसे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तरह जेल में सड़ेंगे. राउत ने कहा कि बीजेपी ईडी का इस्तेमाल उन पर दबाव बनाने में कर रही है पर वो डरने वाले नहीं है. राउत ने कहा कि इसका जरिया बन रह है प्रवर्तन निदेशालय. अब संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 1034 करोड़ के पात्रा चॉल लैंड स्कैम की जांच कर रहा ईडी उनके मित्रों, रिश्तेदारों और जानने वालों, यहां तक कि मेरी बेटी की शादी में डेकोरेशन का काम करने वालों को भी परेशान कर रही है. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

Shiv Sena MP Sanjay Raut has written to Rajya Sabha chairman Venkaiah Naidu against the harassment that he and his acquaintances are facing by the Enforcement Directorate. Sanjay Raut has alleged that he was approached by some people to help topple down the Maharashtra government. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement