महाराष्ट्र के बीडीडीएस को मुहैया करवाये जाने वाले बम सूट घोटाले के मामले में एक नया मोड आ गया है. आजतक के हाथ कुछ ऐसे ई-मेल लगे है जिससे इनकी खरीद पर ही सवाल खड़े हो गये हैं. बम सूट सप्लाई करने वाली केजो लिमिटेड नाम की कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग के प्रिन्सिपल सेक्रेट्री को जवाब में लिखे एक ई-मेल में बम सूट्स की खरीद फरोख्त पर ही हैरत जताई है.