मुंबई में 4 अक्टूबर से स्कूल खोलने की तैयारी हो रही है. आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूल आने की अनुमति होगी. मुंबई में मार्च 2020 के बाद ये पहली बार स्कूल खुलने जा रहे हैं. मुंबई में इस समय कोरोना के लगभग साढ़े चार हजार एक्टिव केस हैं. वहीं, ये भी खबर है कि भारत में जल्द आ सकती है 7 से 11 साल के बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन. उधर, महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे समेत कई इलाकों में आज भी भारी बारिश हुई , मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य बढ़ाने के आदेश दिए हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें मुंबई मेट्रो.
Schools in Mumbai for classes 8 to 12 will reopen from October 4 (Monday), the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) said in a circular on Wednesday. The decision applies to public and private schools of all mediums. Watch the video for more information.