मुंबई में खुले नालों ने एक और जिंदगी निगल ली. जिसमें धारावी इलाके में नाले में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई. इससे पहले सामने आए मुंबई के ही नाले में गिरे दिव्यांशु के मामले में BMC ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है. BMC के मुताबिक, अनजान शख्स ने हटाया था नाले का ढक्कन. वहीं, मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप के चलते लोगों ने पिटाई कर दी.
A 7 year old boy in Dharavi of Mumbai died due to drowning after he fell down a drain at the Rajiv Gandhi Colony. This is the third such incident in a week. On the other hand, a security guard was thrashed mercilessly by locals who accused him of molesting a 10 year old girl in Virar area of Mumbai. Locals paraded the security guard while beating him.