scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia के बाहर और सख्त हुई सुरक्षा, दो संदिग्धों को तलाश रही Mumbai पुलिस

Antilia के बाहर और सख्त हुई सुरक्षा, दो संदिग्धों को तलाश रही Mumbai पुलिस

आज मुंबई महाराष्ट्र की खबरों में फिर से केंद्र में आ गया मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया. दक्षिण मुंबई में एक कार में सवार दो संदिग्ध लोग अंबानी के घर का रास्ता पूछ रहे थे. इसके बाद अंबानी के घर के बाहर चौकसी बढ़ा दी गई. हांलाकि पुलिस ने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस आरटीओ की मदद से उस कार का पता लगाने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक एक टैक्सी ड्राइवर से संदिग्द लग रहे दो लोगों ने एंटीलिया का पता पूछा. ये दोनों संदिग्धों के पास एक बैग था और ये उर्दू में बात कर कर रहे थे. मुंबई पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर का बयान दर्ज कर लिया है. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

Police deployment outside industrialist Mukesh Ambani's home in Mumbai - Antilia - has been heightened after a taxi driver tipped off Mumbai Police about a possible threat. According to the Mumbai Police, a call received by the control room on Monday led to additional deployment outside Antilia. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement