scorecardresearch
 
Advertisement

Congress की पुराने जमींदारों से तुलना,देखें क्या बोले Sharad Pawar

Congress की पुराने जमींदारों से तुलना,देखें क्या बोले Sharad Pawar

एनसीपी मुखिया शरद पवार से सवाल पूछा गया कि संयुक्त विपक्ष को कौन लीड करेगा? क्या कांग्रेस पार्टी करेगी ? तो उन्होंने कांग्रेस की तुलना पुराने जमींदारों से कर डाली. शरद पवार कांग्रेस का रीयलटी चेक कर रहे थे. उन्होंने पार्टी को याद दिलाने की कोशिश की कि कांग्रेस का कश्मीर से कन्याकुमारी वाला टाइम खत्म हो गया है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस अब कमजोर हो गई है. लेकिन ये भी कहा कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ही एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है. देखिए राजदीप सरदेसाई और साहिल जोशी के साथ उनकी ये एक्सक्लूसिव बातचीत.

NCP chief Sharad Pawar today said those in the Congress should accept that their party no longer holds sway from 'Kashmir to Kanyakumari' like it once did. There was a time when there was Congress from Kashmir to Kanyakumari. But not so anymore. This (reality) should be accepted, added Sharad Pawar.

Advertisement
Advertisement