scorecardresearch
 
Advertisement

महाविकास अघाड़ी में बयानबाजी का दौर, नाना पटोले के बयान पर Sharad Pawar का पलटवार

महाविकास अघाड़ी में बयानबाजी का दौर, नाना पटोले के बयान पर Sharad Pawar का पलटवार

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले रोज MVA सरकार पर निशाना साधते हैं, जिसका हिस्सा उनकी कांग्रेस पार्टी भी है. अब उन्होंने कहा है कि शरद पवार महाराष्ट्र सरकार को रिमोट से चलाते हैं. बताया जा रहा है कि एनसीपी और शिवसेना के नेता उनकी इस बयानबाजी से काफी नाराज हैं. हाल ही में शरद पवार ने पटोले के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं छोटे लोगों की बात का जवाब नहीं देता. पटोले लगातार एनसीपी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसी हफ्ते उन्होंने बिना एनसीपी का नाम लिए कहा था कि 2014 में कांग्रेस के साथ धोखा हुआ था उसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी आगे की तैयारी कर रही है. मुंबई मेट्रो में देखें क्या है पूरा मामला.

Maharashtra Congress chief Nana Patole on Thursday said NCP supremo Sharad Pawar was the remote control of the Maha Vikas Aghadi government. Nana Patole’s recent remarks have once again fuelled speculation of a rift among MVA allies. Sharad Pawar has refused to comment on the issue, saying these (Nana Patole) are small people. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement