आतंकी वारदातों से भारत को लहू-लुहान करने वाला डॉन अब ज्यादा दिन बचा नहीं रह पाएगा. भारत ने दाऊद को पकड़ने के लिए बिसात बिछा दी है. भारत की तैयारियों पर गौर करें तो दाऊद के दिन अब गिने-चुने के रह गए हैं.