जिस शिरडी में दुनिया भर के लोगों की आस्था जुड़ी है उसी शिरडी संस्थान के कर्मचारियों की शर्मसार करने वाली करतूत सामने आई है. गणेश विसर्जन के दौरान शिरडी संस्थान के कर्मचारियों ने शिरडी संस्थान के परिसर में फिल्मी धुनों पर अश्लील डांस करवाए थे.