शिरडी में साईं बाबा के चमत्कार की गाथा बहुत पुरानी है.इस कड़ी में एक नई चर्चा ये तेज हुई कि बुधवार की रात शिरडी में एक दीवार पर साईं की तस्वीर उभर आई. अब इसे आस्था कहें या अंधविश्वास लेकिन बुधवार रात को जब से तस्वीर उभरी, तभी से वहां दीवार पर आए साईं के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा.