scorecardresearch
 
Advertisement

Congress नेता Nana Patole का आरोप NCP-Shiv Sena करा रही है उनकी जासूसी, देखें मुंबई मेट्रो

Congress नेता Nana Patole का आरोप NCP-Shiv Sena करा रही है उनकी जासूसी, देखें मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र सरकार की महाविकास आघाड़ी सरकार में फिर बयानबाजियों का सिलसिला शुरू हो गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया है कि सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. क्योंकि शिवसेना और एनसीपी को लग रहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के बढते प्रभाव से वो कमजोर हो रही हैं. दरअसल नाना पटोले ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर एक बयान दिया था पटोले ने कहा था कि पुणे के गार्जियन मंत्री के रूप में किसी ‘अपने व्यक्ति’ की नियुक्ति होनी चाहिए. इससे पहले कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नाना पटोले से कहा था कि पुणे के गार्जियन मिनिस्टर उनकी सहायता नहीं कर रहे हैं और समितियों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति नहीं हो रही है. देखें वीडियो..

The rift in Maha Vikas Aghadi government of Maharashtra government arises again. Maharashtra Congress President Nana Patole has alleged that the government is monitoring his activities. Because Shiv Sena and NCP feel that they are weakening due to the increasing influence of Congress in Maharashtra. Watch video.

Advertisement
Advertisement