महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच राजनैतिक अखाड़ेबाजी का नया मुददा बना है अजान. एक शिवसेना नेता ने मुस्लिम बच्चों के लिए अजान की प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई. दक्षिण मुंबई से शिवसेना के नेता पांडुरंग सपकाल ने अपने इलाके में मुस्लिम बच्चों के लिए अजान की प्रतियोगिता आयोजित करवाई. बीजेपी ने पांडुरंग पर हमला बोल दिया. कहा कि सत्ता के लिए शिवसेना अपना हिंदुत्व छोड़ रही है. देखिए मुंबई मेट्रो.