scorecardresearch
 
Advertisement

Scorpio case: NIA के पास जांच आई, शिवसेना क्यों तिलमिलाई? देखें मुंबई मेट्रो

Scorpio case: NIA के पास जांच आई, शिवसेना क्यों तिलमिलाई? देखें मुंबई मेट्रो

उद्योगपती मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फटकों से भरी गाड़ी, और गाड़ी के मालिक की मौत के बाद जांच का जिम्मा एनआईए को दे दिया गया है. इधर एनआईए को जांच का जिम्मा दिया गया उधर महाराष्ट्र की सरकार भड़क गई. खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब महाराष्ट्र एटीएस मामले की जांच कर रही है तो फिर एनआईए को जांच देने की क्या जरूरत है. उद्धव ने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार एनआईए के नाम पर कोई नया दांव खेल रही है. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement