शिवसेना नेता संजय राउत आज दिल्ली में गाजीपुर बार्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मिले और कहा कि टिकैत को शिवसेना का पूरा समर्थन है. संजय राउत ने कहा कि शिवसेना शुरू से ही कृषि कानूनों का विरोध कर रही है. संजय राउत ने जोर देते हुए कहा कि किसानों का आंदोलन राजनैतिक नहीं है. जिस तरह से राकेश टिकैत के रोने से किसान आंदोलन का पासा पलटा है, उसमें शिवसेना भी अपना राजनीतिक दांव चल रही है, ऐसे में संजय राउत ये भी कह रहे हैं कि राकेश टिकैत को अभी उद्धव ठाकरे भी फोन करेंगे. क्या है सियासी हलचल, देखें मुंबई मेट्रो.