महाराष्ट्र में चुनाव के पहले वादों की बहार है. जनता के लिए एक से एक योजना लाई जा रही है. इस बीच, महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य की शिवनेरी बसों में एयरहोस्टेस की तर्ज पर 'शिवनेरी सुंदरियां' तैनात होंगी. अभी तक इन बसों कंडक्टर नहीं होता था. देखें मुंबई मेट्रो.