मुंबई में आज एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया. तन पंचतत्व में समा गया तो सिद्धार्थ अनंत में विलीन हो गए. सिद्धार्थ की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बाहरी या अंदरूनी चोट नहीं पाई गई है पर उनका विसरा सुरक्षित रखा जाएगा. सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी में उनके सबसे करीब थीं शहनाज गिल. इतने करीब कि उनकी जोड़ी का नाम ही सिडनाज हो गया था. लेकिन इस जोड़ी को शायद किसी की नजर लग गई. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने दुनिया छोड़ दी. शहनाज अकेली रह गईं. शहनाज जब ओशिवारा के श्मशान घाट पर पहुंचीं तो जैसे सुध बुध ही खो बैठीं. देखिए मुंबई मेट्रो की ये रिपोर्ट.