5 जनवरी से मुंबई से लापता सॉफ्टवेयर इंजिनियर ईस्टर अनुहाया का शव मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके के हाइवे के पास मिला है. ईस्टर का शव जली अवस्था में पुलिस को मिला. पुलिस के पास अभी तक हत्या की वजह और हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं है. मुंबई में TCS में बतौर सॉफ्टवेयर इंजिनियर काम करने वाली ईस्टर नया साल और क्रिसमस मनाकर अपने घर आंध्रप्रदेश से मुंबई वापस आ रही थी, लेकिन मुंबई पहुंचते ही वह लापता हो गई थी.