पुणे में बुधवार को हुई बारिश की चौकाने वाली तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर पुणे के कोथरुड दहानुकर कॉलोनी के अमृत पार्क इलाके की है. बुधवार को पुणे में इतनी बारिश हुई कि चारों तरफ से बंद एक फैक्ट्री की दीवार ढह गई और उसमें जमा पानी तेज धार के साथ निकला तो कारें तैरती नजर आई, स्कूटर बहता नजर आया.