मुंबई में हाईटाइड आया और गुजर भी गया लेकिन समुद्र में फंसे जहाज एम वी पवित का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका. हालांकि जहाज को निकालने की तैयारी तेज हो गई है लेकिन पनामा का ये जहाज जुहू तट तक कैसे पहुंच गया- इससे मुंबई की सुरक्षा पर जरूर सवाल खड़ा हो गया है.