कोरोना वायरस के खौफ में दुनिया है. मुंबई में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलिब्रिटीज पर एक्शन हुआ है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोरोना को लेकर नई पाबंदियों और नाइट कर्फ्यू के बावूजद मुंबई के एक पॉश क्लब में नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे कई लोगों पर एक्शन हुआ है. क्लब में पार्टी कर रहे करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों में कई सेलेब्रिटी भी शामिल हैं. मुंबई पुलिस ने सूचना मिलने पर क्लब पर छापा मारा, तो रैना और रंधावा तो हाथ आ गए, लेकिन बाकी सितारे भाग निकले. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.