सुशांत सिंह राजुपूत की जांच अब दो राज्यों की पुलिस के खींचतान के बीच फंसती नजर आ रही हैं. पटना पुलिस महाराष्ट्र पुलिस पर जांच में सहयोग ना करने का आरोप लगा रही है तो वहीं महाराष्ट्र पुलिस नें पूरी जांच में पटना पुलिस की एंट्री पर ही सवाल खडे कर दिए हैं. देखें कैसे सुशांत मामले में आमने-सामने खड़ी है दो राज्यों की पुलिस.