सुशांत सिंह राजपूत केस में सवालों की घड़ी रिया चक्रवर्ती की ओर घूम रही हैं. परिवार ने रिया पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. ऐसे में हर कोई सच जानना चाहता है. आजतक ने मौजूदा वक्त में इंडिया की मोस्ट वांटेड बन चुकी रिया से आरोपों पर जवाब मांगे. वो जवाब जो पुलिस और ईडी रिया से पूछ चुकी हैं और जल्द ही सीबीआई भी इन सवालों का जवाब रिया से पूछेगी. तो सबसे पहले आपको सुनाते हैं जिस सुशांत के परिवार ने रिया पर संगीन आरोप लगाए हैं उस पर रिया का क्या कहना है. देखें मुंबई मेट्रो.