अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने हिंदुस्तान की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. अफगानिस्तान में भारत के करीब 3 बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. 1700 से ज्यादा भारतीय प्रोफेशनल वहां काम कर रहे हैं. सवाल ये है कि अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद क्या होगा इन प्रोजेक्ट्स का, कैसे लौटेंगे अफगानिस्तान में फंसे भारतीय. ये सवाल हर किसी के मन में हैं. काबुल की सड़कों पर अफरातफरी है, बाजार में अफरातफरी है, एयरपोर्ट पर तो मारामारी के हालात हैं. अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान के कब्जे से कोहराम मचा है. अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में हिंदुस्तान के 400 से ज्यादा प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अफगानिस्तान में भारत की तमाम परियोजनाएं फंसी हैं तो अफगानिस्तान में सैकड़ों भारतीय भी फंसे हुए हैं. सवाल यही कि अब आगे क्या होगा? देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.
The Taliban have seized power in Afghanistan two weeks before the U.S. was set to complete its troop withdrawal after a costly two-decade war. The insurgents stormed across the country, capturing all major cities in a matter of days, as Afghan security forces trained and equipped by the U.S. and its allies melted away. India was running several projects worth $3 billion in Afghanistan. But after the Taliban rule, what will be India's next step regarding this, watch this report to know.