scorecardresearch
 
Advertisement

Web Series पर भड़क गए हैं साधू, कई जगह Fir, Tandav पर भड़के Hindu संगठन!

Web Series पर भड़क गए हैं साधू, कई जगह Fir, Tandav पर भड़के Hindu संगठन!

वेब सीरीज तांडव पर एफआईआर और मुकदमेबाजीकी सीरीज चल पड़ी है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है. बीजेपी नेता रामकदम ने इसके लिए आज धरना भी दिया. लखनऊ से लेकर ग्रेटर नोएडा तक, तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. लखनऊ से पुलिस की एक टीम तो तांडव की पूरी टीम से पूछताछ करने के लिए मुंबई रवाना हो गई है. अब सवाल ये है कि क्या तांडव बैन होगी, क्या तांडव की टीम गिरफ्तार होगी. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement