cपूरे देश में वेब सीरीज के खिलाफ कई हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतरे हुए हैं. मनोरंजन के लिए बनाई गई वेबसीरीज तांडव पर पूरे देश में विरोध का तांडव हो रहा है. संगीन आरोप लग रहे हैं. सियासदानों ने संगीनें तान ली हैं. सवाल हो रहे हैं कि हमेशा हिंदू धर्म को लेकर ही अभिव्यक्ति की आजादी क्यों जागती है? पूछा जा रहा है कि अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान बार बार क्यों किया जाता है? इस विरोध के बीच तांडव की टीम ने बयान जारी कर माफी मांगी है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.