महाराष्ट्र के महलगांव में आदित्य ठाकरे की सभा के दौरान हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को रमा जयंती के मौके पर एक रैली निकल रही थी. रैली उसी जगह से निकली जहां आदित्य की सभा थी. इस दौरान कुछ लोगों ने आदित्य का गाड़ी पर पथराव किया. साथ ही नारेबाजी भी की. आदित्य ठाकरे की गाड़ी पर पथराव को लेकर ठाकरे गुट ने आरोप लगा रहा है. देखें मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.
Politics stirred over stone pelting on Aditya Thackeray's car in Maharashtra. The stones were pelted on the vehicle in Aurangabad during a rally on the occasion of Rama Jayanti on Tuesday. Sloganeering was also done by the attackers. Watch Mumbai Metro.