मुंबई में आत्म हत्य़ाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार शाम को मुंबई और उससे सटे ठाणे में दो लड़कियों ने खुद को खत्म कर लिया. मुलुंड में 18 साल की रेश्मा दात्रे ने पंखे से झूलकर मौत को गले लगा लिया. मुंबई से सटे ठाणे में रकुपाली शिंदे नाम की 14 साल की एक लड़की ने भी आत्महतया कर ली.