सैंडिल चलाने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ अब हवाई सफर कर सकेंगे. एअर इंडिया ने पाबंदी हटाई. पाबंदी हटने के बावजूद रविंद्र गायकवाड़ ने ट्रेन से दिल्ली से मुंबई रवाना हुए. बैन हटाए जाने पर शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने बयान देते हुए कहा अंत भला तो सब भला. सूत्रों के मुताबिक गायकवाड़ के माफी मांगने के बाद बैन हटाने का फैसला किया गया. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को NDA की बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया.