प्रांतवाद की आग में झुलसती मुंबई के दर्द को एक फिल्म में उतारा गया है. इस फिल्म का नाम है 332. ये उसी बस का रूट नंबर है जिसमें बिहार से आए राहुल नाम के एक युवक ने कुर्ला में बस को हाईजैक कर लिया था. देशद्रोही के बाद प्रांतवाद पर बनी ये दूसरी फिल्म है.