शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आजकल दौरों पर दौरे कर रहे है. बुधवार को अपर वैतरणा समेत तमाम झीलों को देखने के बाद उन्होंने गुरुवार को सड़कों के गड्ढे नापे. मुंबई की सड़कों पर रात में अचानक उद्धव ठाकरे निकल पड़े और जहां गड्ढा दिखा उसे फौरन बंद करवा दिया. इस मुहिम में उनके साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और बीएमसी के स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.