scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli में Glacier टूटने से तपोवन के पास बनी झील, हिम प्रलय से त्रस्त उत्तराखंड!

Chamoli में Glacier टूटने से तपोवन के पास बनी झील, हिम प्रलय से त्रस्त उत्तराखंड!

उत्तराखंड के तपोवन में तबाही वाले जगह पर राहत और बचाव का काम जारी है. आईटीबीपी के जवान राहत के काम में जुटे हुए हैं. उत्तराखंड के तपोवन में तबाही की जगह पर सबसे पहले आजतक की टीम पहुंची. आईटीबीपी के जवान राहत के काम में जुटे हुए हैं. उत्तराखंड के टिहरी डैम में भी पानी के प्रवाह को रोक दिया गया है. उत्तराखंड में तबाही मचाती आपदा के आते ही राज्य से लेकर केंद्र तक सभी की राहत और बचाव एजेंसियां सक्रिय हो गईं. सबसे प्रमुख रूप से आईटीबीपी के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला. आईटीबीपी के ही जवानों ने शाम होते होते मौत की सुरंग में फंसे मजदूरों-कर्मचारियों को बाहर निकालने की सुकून देती तस्वीरे देश को दी. आपदा के वक्त ITBP के जवान और बाकी एजेंसियों ने कैसे तबाही के जख्म गहरे नहीं होने दिए. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement