सांताक्रूज इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान मदन जायसवाल नाम के एक दुकानदार की मौत हो गई है. 45 साल के मदन जायसवाल की फल की दुकान थी. अतिक्रमण हटाने का अभियान एसीपी वसंत ढोबले की निगरानी में चल रहा था. मदन के घरवालों का आरोप है कि मदन को एसीपी वसंत ढोबले ने डंडा मारा था, जिससे उनकी मौत हो गई.