scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Metro: वेदांता के प्लांट को लेकर विपक्ष का शिंदे सरकार पर आरोप

Mumbai Metro: वेदांता के प्लांट को लेकर विपक्ष का शिंदे सरकार पर आरोप

अपने सेमीकंडक्टर प्लांट को गुजरात लगाने के वेदांता कंपनी के फैसले से महाराष्ट्र में सियासी बवाल हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की वजह से डेढ़ लाख करोड़ से ऊपर का वेदांता कंपनी का प्रोजेक्ट महाराष्ट्र की जगह गुजरात चला गया जिससे महाराष्ट्र में एक लाख नौकरियों के मौके आते. इसके लिए वो राज्य के युवाओं से माफी मांगे. सईद अंसारी के साथ मुंबई मेट्रो में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य खबरें.

Vedanta Company's decision to move its semiconductor plant to Gujarat has created a political ruckus in Maharashtra. The opposition alleges that due to CM Shinde and Deputy CM Fadnavis, the Vedanta company's project worth more than 1.5 lakh crores went to Gujarat instead of Maharashtra, which would have created one lakh jobs in Maharashtra. For this, he should apologize to the youth of the state. Watch this report and other top news stories in Mumbai Metro with Sayeed Ansari.

Advertisement
Advertisement