2016 में पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण को जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किया था. मनमाने तरीके से सैन्य अदालत में उन्हें फांसी की सजा भी सुना दी. लेकिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाया और आज अंतरराष्ट्रीय अदालत में पाकिस्तान की दलीलें चारों खाना चित हो गईं. कोर्ट ने ये भी कहा कि जाधव से दूतावास से संपर्क का अधिकार छीनकर पाकिस्तान ने वियना संधि तोड़ी है.