महाराष्ट्र के अहमदनगर में हनुमान जयंती पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. कई लोग इस घटना में घायल हुए हैं. वहीं, महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर में दो धर्म के लड़के-लड़की की शादी के बाद हिंसा की गई. मुंबई के गिरगांव इलाके में एक 21 मंजिला इमारत में आग लग गई. 17वें माले पर रात 1 बजे आग लगी थी. महाराष्ट्र की ऐसी ही अहम और ताजा खबरों के लिए देखते रहें मुंबई मेट्रो.