scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-America के बीच चल रही जुबानी जंग, देखें मुंबई मेट्रो

Russia-America के बीच चल रही जुबानी जंग, देखें मुंबई मेट्रो

एक युद्ध रूस और यूक्रेन के बीच लड़ा जा रहा है, तो एक युद्ध रूस और अमेरिका के बीच भी चल रहा है. लेकिन ये युद्ध प्रतिबंधों का है जिसमें हथियार बन रही हैं दोनों देशों के नेताओं की जुबानें. बाइडेन रूस को धमकाते हैं तो बदले में पुतिन भी अमेरिका और नाटो को चेतावनी देने लगते हैं. अमेरिकी प्रतिबंधों का जवाब देने के लिए जब पुतिन को कुछ नहीं मिला तो रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत 13 अमेरिकी नेताओं के अपने देश आने पर ही बैन लगा दिया. बाइडेन के अलावा रूस में बैन अमेरिकी नेताओं में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन शामिल हैं. देखें मुंबई मेट्रो

A war is being fought between Russia and Ukraine, while a war is also going on between Russia and America. This is the war where instead of weapons, words and sanctions are being used. Russia banned 13 American leaders, including US President Joe Biden, from coming to their country. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement