scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिमी Maharashtra में बारिश से सबसे भयंकर तबाही, चप्पा-चप्पा छान रही NDRF

पश्चिमी Maharashtra में बारिश से सबसे भयंकर तबाही, चप्पा-चप्पा छान रही NDRF

महाराष्ट्र में ऐसी बाढ़ आई कि अब तक 192 लोगों की मौत हो चुकी है. तो गुजरात में भी सैलाब जिंदगी पर प्रहार कर रहा है. महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ लगातार कहर ढा रही है. अब तक 192 लोगों की मौत हो चुकी है, मूसलाधार बारिश ने कोंकण समेत पश्चिमी महाराष्ट्र के 9 ज़िलों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. वहीं सांगली के जिन इलाकों से बाढ़ का पानी उतरा है, वहां तबाही के निशान साफ साफ देखे जा सकते हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में तो अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीमें चप्पा चप्पा छान रही हैं और बाढ़ में लापता हुए लोगों की तलाश कर रही हैं. एनडीआरएफ की ये टीमें बेज़ुबान जानवरों का भी रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं. महाराष्ट्र में अगले 48 घंटे और भारी हो सकते हैं. 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

Around 192 people have lost their lives and 100 others are still missing as 13 districts in the state have been severely affected due to floods following incessant rains, informed Nationalist Congress Party (NCP) leader Nawab Malik. As the rescue operation in the state continues at a rapid pace, a total of 34 National Disaster Response Force (NDRF) teams have been deployed in Maharashtra. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement